किसानों की मांगों पर चर्चा के लिये हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की उठी मांग

आम आदमी पार्टी (आप) सांसद एवं हरियाणा के सह-प्रभारी सुशील गुप्ता ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से किसानों की मांगों पर चर्चा के लिये विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है;

Update: 2020-12-28 17:46 GMT

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) सांसद एवं हरियाणा के सह-प्रभारी सुशील गुप्ता ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से किसानों की मांगों पर चर्चा के लिये विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।

डाॅ़ गुप्ता ने सोमवार को श्री खट्टर को लिखे पत्र कहा कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाये और कृषि कानूनों पर चर्चा कराकर इन्हें वापस कराने का प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजा जाये।

उन्होंने इन कानूनों का विरोध करने वाले किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की भी मांग की है। उन्होंने कहा हरियाणा में आंदोलन में शामिल अन्नदाताओं पर जो मुकदमें राज्य

सरकार ने दर्ज किए हैं,उनको तुरंत वापस ले तथा वह केन्द्र सरकार को भी पत्र लिखकर ऐसा करने का आग्रह करे।

डाॅ. गुप्ता ने कहा कि आप पार्टी किसानों के विरुद्ध दमनकारी कार्यो को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

Tags:    

Similar News