ग्रीन वुड होटल, 15 करोड़ टैक्स चोरी का खुलासा,वन सेवा के अधिकारी संजय शुक्ला के परिजनों का है होटल
रायपुर ! वीआईपी रोड स्थित ग्रीनवुड होटल के सर्वे का काम आयकर विभाग ने पूर्ण कर लिया है। दो दिन की जांच में 15 करोड़ रुपए से अधिक के कर चोरी का खुलासा हुआ है।;
मुख्य आयकर आयुक्त घुमारिया बोले,शतप्रतिशत सर्वे रहा सफल
रायपुर ! वीआईपी रोड स्थित ग्रीनवुड होटल के सर्वे का काम आयकर विभाग ने पूर्ण कर लिया है। दो दिन की जांच में 15 करोड़ रुपए से अधिक के कर चोरी का खुलासा हुआ है। इसमें बिलिंग में गड़बडिय़ों के अलावा होटल के पीछे जमीन खरीदकर उसमें एक्सटेंशन जैसे मामलों के अनेक दस्तावेज विभाग ने बरामद किए हैं। मुख्य आयकर आयुक्त केसी घुमारिया ने बताया कि सर्वे पूर्णत: सफल रहा। आयकर दस्ते को भारी मात्रा में कर अपवंचन के कागजात एवं साक्ष्य मिले हैं।
ग्रीनवुड होटल आईएफएस अधिकारी संजय शुक्ला की पत्नी और बेटे की कंपनी संचालित करती है। सर्वे सिर्फ होटल में हुआ। किसी और जगह नहीं किया गया। पहले श्री शुक्ला के आवास समेत छह ठिकानों पर जांच की खबर थी। आयकर अधिकारियों ने इस मामले में बताया कि सर्वे कार्रवाई के दौरान घर पर दबिश नहीं दी जाती। सिर्फ संस्थान विशेष की जांच की जाती है। इसलिए, शुक्ला के आवास पर जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
अभा वन सेवा के अधिकारी संजय शुक्ला वर्तमान में आवास एवं पर्यावरण विभाग में सचिव है। उनके पुत्र के व्हीआईपी रोड स्थित होटल और ग्रीन वुड मैरिज पैलेस सहित अन्य ठिकानों पर जांच की गई। इस दौरान काफी संख्या में टीम ने दस्तावेजों को जब्त किया है। इसकी जांच के बाद ही अनुपातहीन संपत्ति का पता चलेगा।
आईएएस बाबूलाल अग्रवाल के बाद अब अभा वन सेवा के अधिकारी आय से अधिक संपत्ति मामले में घिर गए हैं। सोमवार की सायं आयकर विभाग की टीम ने ग्रीनवुड में जांच की थी। इसके बाद शुक्ला किचन समेत उनसे जुड़े आधा दर्जन स्थानों पर दबिश दी गई। देर रात तक चली कार्रवाई के बाद टीम लौट गई। मंगलवार को पुन: जांच कार्रवाई चलती रही। करीब 10 एकड़ क्षेत्र में फैला ग्रीन वुड मैरिज पैलेस के संचालक पीयूष शुक्ला व सूर्यांश शुक्ला है। बताया जाता है कि श्री शुक्ला व उनके परिवार से जुड़े लोगों ने काफी संख्या में इन्वेस्टमेट कर रखा है। यहां विनेश से संबंधित दस्तावेज मिले है। ग्रीनवुड में टैक्स चोरी की शिकायतें भी मिली है जिसकी जांच की जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारी फिलहाल जब्त दस्तावेजों का परीक्षण कर रहे है। प्रथम दृष्टया में 15 करोड़ से अधिक कर चोरी का पता चला है।
बाबूलाल के बाद दूसरी बड़ी कार्रवाई
उच्च शिक्षा विभाग के सचिव रहे बाबुलाल अग्रवाल के बाद आयकर विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। जिसमें अखिल भारतीय वन सेवा के अधिकारी निशाने पर है। आयकर सर्वे के बाद वन विभाग के अधिकारियों में हडक़ंप है, वहीं दूसरी ओर आने वाले दिनों में संजय शुक्ला पर विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में है। फिलहाल मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उसके बाद आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन पर कार्रवाई हो सकती है।