पुर्नमूल्यांकन गड़बड़ी मामला : एनएसयूआई ने प्रशासनिक भवन किया सील
रायपुर ! रविशंकर विश्वविद्यालय में पुर्नमूल्यांकन में हुई गड़बड़ी के दोषियों पर कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया।;
रविवि में हंगामे के बाद पहुंची पुलिस, छात्रों से हुई झड़प
रायपुर ! रविशंकर विश्वविद्यालय में पुर्नमूल्यांकन में हुई गड़बड़ी के दोषियों पर कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। काफी देर तक हंगामा के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक भवन को सील बंद कर दिया। घटना की भर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। छात्रों व पुलिस के बीच जमकर तकरार हुई। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो कुलसचिव के कार्यालय को भी सील किया जाएगा।
रविवि के पुर्नमूल्यांकन में काफी गड़बड़ी की शिकायत है, कई बार कुलपति व कुल सचिव को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई क िबजाय उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। पूर्व में दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था। तीन माह बाद भी वहीं स्थिति है। इससे आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज दुर्गा कालेज पूर्व अध्यक्ष शान्तनु झा के नेतृत्व में रविवि के प्रशासनिक भवन में अपने साथियों के साथ पहुंचे। रविवि प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन को सील कर दिया। इस दौरान छात्र नेता पुलिस को बिना सूचित किए प्रदर्शन करने पहुंचे थे। आनन फानन में पहुंची पुलिस और छात्र नेताओं के बीच तीखी बहस हुई। छात्रों ने कुलसचिव धर्मेश साहू को चेतावी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उनके दफ्तर को भी सील कर दिया जाएगा।
शान्तनु झा ने बताया कि रविवि प्रबंधन छात्रों की समस्या के निदान एवं उनके बेहतर भविष्य के लिए कार्य करने हेतु बनाया गया है पर अब जब छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है तो प्रबंधन दोषियों पर कार्रवाई से बचते हुए स्वयं मामले को रफा-दफा करना चाह रहा है। रविवि प्रबंधन अपने नैतिक जिम्मेदारियों की अवहेलना कर रहा है इसलिए बेहतर है कि प्रबंधन काम ही ना करें। शान्तनु ने बताया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों को किसी भी परिस्थिति में बक्शा नहीं जाएगा। इस मामले में जल्द से जल्द न्यायिक कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से शान्तनु झा के साथ निखिल बघेल, आमिर अली, इनाम खान, भोजराज चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।