नेपाल की पहाड़ियों में बारिश से उप्र में बाढ़ का खतरा बढ़ा
उत्तराखंड और नेपाल की पहाडियों में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते उत्तर प्रदेश की नदियों का जलस्तर बढने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है
लखनऊ। उत्तराखंड और नेपाल की पहाड़ियों में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते उत्तर प्रदेश की नदियों का जलस्तर बढने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में मानसून छाया है और घुमड़-घुमड़कर बारिश हो रही है। आने वाले चार दिनों तक अभी मौसम में कोई तबदीली के आसार नहीं है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अनुमान से अधिक बारिश हुई है।
उधर, उत्तराखंड और नेपाल की पहाड़ियों में पिछले एक सप्ताह से लगातार तेज बारिश हो रही है जिससे सरयू, घाघरा समेत प्रदेश की अनेक नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
बाराबंकी जिले में घाघरा में नेपाल से छोड़े गए पानी से कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ गया है।
अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह ने आज यहां बताया कि नेपाल की पहाडियों में तेज बारिश हो रही है जिससे घाघरा का जलस्तर लगातार बढ रहा है।
नेपाल ने पहले ही ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड दिया है। फिर से पानी छोडे जाने से घाघरा नदी का जलस्तर अचानक बढ गया है।
इस पानी के कारण घाघरा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
जिला प्रशासन ने प्रभावित गांवों में फंसे ग्रामीणों और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिये नाव की व्यवस्था की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के कई गांवों में पानी घुस गया है। प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया है।