गोवा में  बारिश होने से लोगों को मिली गर्मी से राहत

 गोवा में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतर इलाकों में बारिश हुयी और लोगों को गर्मी से निजात मिली;

Update: 2017-06-15 14:37 GMT

पणजी।  गोवा में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतर इलाकों में बारिश हुयी और लोगों को गर्मी से निजात मिली। गोवा के मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश दर्ज की गयी जिससे यहां मौसम सुहावना हो गया है।

मापुसा , कैनाकोना , संखली, मोरमगांव, क्यूपेम और पणजी में तेज बारिश हुयी जबकि अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुयी। विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं।

विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान पणजी और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री के रहने का अनुमान है।

Tags:    

Similar News