राजधानी में भीषण गर्मी से बारिश ने दी राहत

राजधानी दिल्ली सहित गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा के कुछ हिस्सों में बुधवार दोपहर गरज के साथ छींटे पड़े और हल्की बारिश हुई;

Update: 2017-05-03 17:52 GMT

नई दिल्ली| राजधानी दिल्ली सहित गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा के कुछ हिस्सों में बुधवार दोपहर गरज के साथ छींटे पड़े और हल्की बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि, बारिश से लोगों को उमस से राहत नहीं मिली है। 

उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी बदली छाई रह सकती है लेकिन आज जितनी गर्मी नहीं रहेगी। निजी मौसम विभाग एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक, "अगले तीन दिनों तक गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं और हवाएं चल सकती हैं।"

Tags:    

Similar News