बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत

राष्ट्रीय राजधानी में बारिश का इंतजार गुरुवार को खत्म हुआ और बारिश से दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली;

Update: 2019-07-05 00:06 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बारिश का इंतजार गुरुवार को खत्म हुआ और बारिश से दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। 

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में पूरे दिन आमतौर पर बादल छाये रहे जबकि पिछले 24 घंटों में आज शाम साढ़े पांच बजे तक शहर में औसतन 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।

शहर के कई हिस्सों और इसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई। जबकि कुछ स्थानों पर बारिश के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

मौसम विभाग ने सोमवार तक शहर में हल्की और मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है और मंगलवार से बारिश और तेज होगी। 

आयानगर केन्द्र में 17.1 मिमी के साथ सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी जबकि पालम में 5.8 मिमी बारिश हुई। शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97 फीसदी दर्ज की गयी। विभाग ने बातया शाम और देर रात तक और अधिक बारिश हो सकती है। 

राजधानी में बारिश होने से वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शाम पांच बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी के साथ 109 दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने बताया शुक्रवार को आमतौर पर बादल छाये रहेंगे और मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने को अनुमान है। आज अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News