रेलवे ने किन्नरों को भी दी लैंगिक पहचान
भारतीय रेलवे ने टिकट आरक्षण प्रणाली में बदलाव करते हुए यात्रियों के लैंगिक पहचान के कॉलम में पुरुष एवं स्त्री के साथ किन्नर (ट्रांसजेंडर) काे भी जोड़ने का फैसला किया है;
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने टिकट आरक्षण प्रणाली में बदलाव करते हुए यात्रियों के लैंगिक पहचान के कॉलम में पुरुष एवं स्त्री के साथ किन्नर (ट्रांसजेंडर) काे भी जोड़ने का फैसला किया है।
रेलवे बोर्ड ने सभी ज़ोनों में मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों एवं क्रिस को एक परिपत्र भेजकर आरक्षण साॅफ्टवेयर एवं दस्तावेज़ों में बदलाव करने को कहा है।
टिकट और आरक्षण फॉर्म में यात्रियों को पुरुष/स्त्री/ट्रांसजेंडर तथा अंग्रेजी में एम/एफ/टी में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया जायेगा।
संसद में पेश ट्रांसजेंडर पर्सन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स) विधेयक 2016 पेश किया गया है, जो संसदीय स्थायी समिति के विचाराधीन है।
इस आशय से संबंधित एक मुकदमे पर सुनवाई के दौरान कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कहा था कि जब तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत नियम आदि तैयार करे, तब तक ट्रांसजेंडर यानी किन्नरों को अलग लैंगिक पहचान के साथ दस्तावेजों में लिखा जा सकता है।