दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा कारणों से रद्द की गयी रेल सेवा
दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा कारणों से रद्द की गयी रेल सेवा चार दिन बाद आज शुरू हो गयी और उत्तर कश्मीर के श्रीनगर-बारामूला रेल मार्ग पर दो दिनों के बाद रेलगाड़ियां चलने लगी हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-16 11:23 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा कारणों से रद्द की गयी रेल सेवा चार दिन बाद आज शुरू हो गयी और उत्तर कश्मीर के श्रीनगर-बारामूला रेल मार्ग पर दो दिनों के बाद रेलगाड़ियां चलने लगी हैं।
एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि कश्मीर घाटी में आज सभी रेलगाड़ियां चलेंगी। उन्होंने कहा कि मध्य कश्मीर में बड़गाम-श्रीनगर, दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग तथा गाजिगुंज से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के लिए रेल सेवा चार दिनों बाद शुरू हो गयी है।
उन्होंने कहा कि मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बड़गाम से उत्तर कश्मीर के बारामूला के लिए भी रेल सेवा दो दिनों बाद शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया ' हम लोग प्रशासन तथा पुलिस की सलाह काम कर रहे हैं। हमने प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद आज रेल सेवा शुरू कर दी है। '