जम्मू-कश्मीर: अफजल गुरु की पांचवीं बरसी पर सुरक्षा कारणों से रेल सेवाएं स्थगित

संसद पर हमला करने के दोषी अफजल गुरु की पांचवीं बरसी पर कश्मीर घाटी में अलगावादियों की अाेर से हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से आज रेल सेवाएं स्थगित कर दी गयीं;

Update: 2018-02-09 11:06 GMT

श्रीनगर। संसद पर हमला करने के दोषी अफजल गुरु की पांचवीं बरसी पर कश्मीर घाटी में अलगावादियों की अाेर से हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से आज रेल सेवाएं स्थगित कर दी गयीं।

अफजल को संसद हमला मामले में दोषी पाये जाने पर नौ फरवरी 2013 को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गयी थी।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की ओर से कल रात परामर्श मिलने के बाद कश्मीर घाटी में रेल सेवाएं स्थगित कर दी गयीं।

उन्होंने बताया कि बडगाम-श्रीनगर से अनंतनाग, दक्षिण कश्मीर में काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र मेें बनिहाल के बीच ट्रेनें नहीं चलेगी।
इसी तरह उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से बारामुला के बीच भी कोई ट्रेन नहीं चलेगी।

कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से इस वर्ष आंशिक या पूर्ण रूप से यह 11वीं बार ट्रेन सेवा स्थगित की गयी है जबकि पिछले वर्ष 50 से अधिक बार ट्रेन सेवा स्थगित की गयी थी।

ज्वाइंट रेसिस्टेंट लीडरशिप(जेआरएल) में शामिल अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारूक तथा मोहम्मद यासीन मलिक ने आज घाटी में हड़ताल का आह्वान किया है।

Tags:    

Similar News