बारामूला और बनिहाल के बीच रेल सेवाएं बाधित

अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों द्वारा युवाओं की गिरफ्तारियों के विरोध में हुए प्रदर्शनों के बाद जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला और बनिहाल के बीच रेल सेवाएं बाधित कर दी गई।;

Update: 2018-05-25 15:50 GMT

श्रीनगर। अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों द्वारा युवाओं की गिरफ्तारियों के विरोध में हुए प्रदर्शनों के बाद जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला और बनिहाल के बीच रेल सेवाएं बाधित कर दी गई।

प्रशासन ने अरवनी क्षेत्र में उत्तरी कश्मीर के बारामूला और जम्मू के बनिहाल के बीच रेल सेवाएं बाधित कर दी।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बारामूला और श्रीनगर के बीच रेल सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी। यहां कुछ युवाओं की गिरफ्तारियों के बाद अरवनी में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे।

पुलिस का कहना है कि कुछ युवाओं को दो आतंकवािदयों के संबंध मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया था।इन आतंकवादी घटनाओं में एक एसपीओ शहीद हो गया था जबकि 10 घायल हो गए थे।
 

Tags:    

Similar News