10 लाख रुपये के रेल ई-टिकट जब्त, आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर के पश्चिम मध्य रेलवे डिवीजन में 10 लाख रुपये के कुल 700 ट्रेन ई-टिकट जब्त किए गए हैं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-14 18:25 GMT
जबलपुर। जबलपुर के पश्चिम मध्य रेलवे डिवीजन में 10 लाख रुपये के कुल 700 ट्रेन ई-टिकट जब्त किए गए हैं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार एक गुप्त सूचना पर एक दल ने गोरखपुर के एक कैफे पर छापेमारी की और पाया कि राकेश कुमार ई-टिकट बुक कर रहा था।
जब पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह अवैध टिकटों की बुकिंग कर रहा है।
राकेश कुमार ने 30 से ज्यादा ईमेल आईडी बनाई थी और इससे सामान्य व तत्काल टिकट बुक करता था और प्रति टिकट 200 रुपये अतिरिक्त शुल्क लेता था। इसे लेकर एक मामला दर्ज किया है।