पेट्रोल डालकर युवक को जलाया, गंभीर
रायगढ़ ! शहर के संजय मैदान के पास 14 मार्च की रात एक युवक ने दूसरे युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। घटना में युवक को काफी चोटें आई है।
रायगढ़ ! शहर के संजय मैदान के पास 14 मार्च की रात एक युवक ने दूसरे युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। घटना में युवक को काफी चोटें आई है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामभांठा नायडू गली रायगढ़ में रहने वाला ऋषभ कुमार उपाध्याय 14 मार्च को शाम साढे 07 बजे घर से मोटर सायकल लेकर संजय मैदान की ओर निकला था थोडी देर बाद रात करीब 08:15 बजे घर आया तो ऋषभ का गला, सीना, कंधा, दोनो कान एवं बांह जल गया था, ऋषभ ने अपने पिता को बताया कि संजय मैदान के पास युवराज अग्रवाल उर्फ सैनी उर्फ मारवाडी जान से मारने की नियत से पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। ऋषभ के पिता केशव प्रसाद उपाध्याय (60 वर्ष) आहत ऋृषभ कुमार को थाना कोतवाली लेकर आये, आहत को ईलाज (मुलाहिजा) के लिये के.जी.एच. भेजा गया तथा आरोपी युवराज अग्रवाल उर्फ सैनी उर्फ मारवाडी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया, पूछताछ में युवराज अग्रवाल ने आहत ऋषभ कुमार उपाध्याय को अपना मित्र बताते हुये एकाएक घटना घटित हो जाना बताया है। आरोपी युवराज अग्रवाल के विरूद्ध धारा 307 भादंवि दर्ज कर आरोपी युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।