कुनकुनी घोटाले के याचिकाकर्ता की मौत मामले में नया मोड़
रायगढ़ ! प्रदेश के बहुचर्चित कुनकुनी घोटाले के मुख्य याचिकाकर्ता की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड आ गया है और याचिकाकर्ता के सहयोगी ने अपने साथी की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए;
रायगढ़ ! प्रदेश के बहुचर्चित कुनकुनी घोटाले के मुख्य याचिकाकर्ता की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड आ गया है और याचिकाकर्ता के सहयोगी ने अपने साथी की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस कप्तान को लिखित शिकायत देकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने तथा उसे पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की मांग उठाई है। कुनकुनी 300 एकड़ आदिवासी जमीन घोटाला में मुख्य याचिका कर्ता जयलाल राठिया की संदेहास्पद मौत मामले में सहयोगी याचिका कर्ता मयाराम राठिया ग्राम कुनकुनी ने जयलाल राठिया की संदिग्ध मौत के मामले में क्षेत्रीय विधायक उमेश पटेल के द्वारा मामले को उठाने के बाद अब हिम्मत करते हुए अपने साथी जयलाल की मौत को संदिग्ध बताते हुए उसके हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस कप्तान को लिखित शिकायत करते हुए मृतक के सहयोगी ने इस बहुचर्चित मामले में संलिप्त 35 आरोपियों के द्वारा षडयंत्र पूर्वक जयलाल की हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस अधिक्षक के नाम खरसिया थाना में लिखित आवेदन देकर न केवल अपनी आशंका व्यक्त की है बल्कि अपने लिये सुरक्षा की भी मांग उठाई है। उसने अपने लिये भी 35 आरोपियों के द्वारा षड्यंत्र किये जाने का आरोप लगाया। विदित रहे कि जयलाल राठिया के मौत को खरसिया पुलिस स्वाभाविक बताने में जुटी थी मगर मयाराम राठिया के बयान से अब मामले में नया मोड़ आ गया है। इसी बीच आज खरसिया विधायक उमेश पटेल एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मृतक जयलाल राठिया के परिजनों से मुलाकात की जहां मृतक के परिजनों द्वारा खरसिया पुलिस पर इस मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए विधायक से इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिये गुहार लगाये जाने की जानकारी मिली है।
इस दौरान परिजनों ने मृतक जयलाल के हड्डियों के अवशेष की फोरेंसिक जांच किये जाने एवं मौत पर से पर्दा उठाने की बात कही है