विषैला पानी पीने से 3 मवेशियों की मौत

रायगढ़ ! रायगढ़ के कोतरा रोड बाईपास मार्ग पर स्थित एक निजी पेट्रोल पंप के कैंपस में गंदा एवं कीडायुक्त पानी पीने से 3 जानवरों की मौत तथा एक गंभीर हो जाने से;

Update: 2017-03-24 04:39 GMT

मोहल्लेवासियों का हंगामा, जहर देकर मारने का आरोप  
रायगढ़ !  रायगढ़ के कोतरा रोड बाईपास मार्ग पर स्थित एक निजी पेट्रोल पंप के कैंपस में गंदा एवं कीडायुक्त पानी पीने से 3 जानवरों की मौत तथा एक गंभीर हो जाने से स्थानीय मोहल्लेवासियों ने जमकर हंगामा मचाया और यह मामला इतना बढ़ा कि मौके पर जूटमिल पुलिस चौकी की टीम ने पहुंचकर जैसे तैसे मामला शांत कराया। साथ ही साथ पेट्रोल पंप के आसपास क्षेत्र में जांच करने की बात कही।
स्थानीय मोहल्लेवासियों का यह आरोप है कि पेट्रोल पंप संचालक अपने कैंपस में गाडियों को धोता है और इसका पानी वहीं इकट्ठा होनें से जानवरों के द्वारा पीया जाता है। जिससे जानवरों की मौत हो रही है और इस मामले में कार्रवाई की जाये। मोहल्लेवासियों का यह आरोप था कि पेट्रोल पंप के आसपास सुरक्षा की कोई दीवार नही बनाई गई है जिसके चलते जानवर प्यासे होनें के चलते गंदा पानी पीते है और आज इसी के चलते 3 जानवरों की मौत हो गई। इस संबंध में मौके पर पहुंचे जानवरों के मालिक ने सीधे-सीधे यह आरोप लगाये कि उनके जानवर की मौत जहर देने से हुई है चूंकि यहां पहुंचने पर लोगों ने उनको बताया था कि पानी पीने के बाद उनकी भैसें मर गई। इसी परिवार के एक अन्य सदस्य का कहना था कि उनके आजीविका का साधन डेयरी फार्म है और एक साथ तीन जानवरों की मौत के बाद उनकी आर्थिक स्थिति गडबडा जाएगी। उनका बडा नुकसान हुआ है और उनके मवेशियों को जहर देकर मारा गया है। वहां पहुंचे लोगों ने भी डेयरी फार्म वालों का साथ दिया जबकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही पता चलेगा कि जानवरों की मौत कैसे हुई है और इसके लिये मृत जानवरों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News