बस व टाटा मैजिक में लगी आग,पुलिस की सजगता से बड़ी घटना टली

रायगढ़ ! बीती रात पुलिस की सजगता के कारण आगजनी की एक भीषण घटना टल गई, मगर इस घटना में टाटा मैजिक छोटा वाहन सहित स्कूल बस को नुकसान हुआ है। घटना कोतरा रोड़ क्षेत्र की है।;

Update: 2017-04-12 04:17 GMT

रायगढ़ !  बीती रात पुलिस की सजगता के कारण आगजनी की एक भीषण घटना टल गई, मगर इस घटना में टाटा मैजिक छोटा वाहन सहित स्कूल बस को नुकसान हुआ है। घटना कोतरा रोड़ क्षेत्र की है।   
मिली जानकारी के अनुसार कल 10-11 अपै्रल  की दरम्यानी रात नगर पुलिस अधीक्षक   व्ही.बी.नंद तथा थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक सलीम तिग्गा हमराह स्टाफ रात्रि चेक गश्त पर थे । गश्त के दौरान देखा कि थाना कोतरारोड़ से कुछ दूरी पर गजानंदपुरम कालोनी में रंजीत पब्लिक स्कूल की  बस तथा एक टाटा मैजिक छोटी वेन खड़ी थी तथा टाटा मैजिक वेन लगभग डेढ़  बजे धू-धू कर जल रही थी जिसकी लपट पास खड़ी बसों पर पड़ रही थी जिससे गजानंदपुरम जैसे रिहायसी क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता था, संवेदनशील नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी कोतरारोड़ को स्थिति की गंभीरता भापने में देर नहीं लगी और उनके द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से अग्नि समन को मौके पर आहुत किया गया। अग्नि समन यंत्र के मौके पर पहुंचने तक बढती हुई आग को नियंत्रित करने के उद्देश्य से गस्त पर लगे कर्मचारियों को एकत्र कर आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास एवं समय पर अग्नि समन यंत्र के द्वारा मौके पर पहुंचकर जलती हुई टाटा मैजिक वेन तथा लौव की चपेट में आने वाली बसों को बुझाया गया ।
 घटनास्थल देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आगजनी किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझ कर आग लगाने की न होकर दुर्घटनात्मक प्रतीत हो रही थी। उक्त वाहनों के आसपास कचरे का ढेर पाया गया था जिस कारण भी आग लगना सम्भावित है। तीव्र गर्मी के कारण जन सामान्य को अपने निवास, व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा वाहन आदि के आसपास कचरा न रखना श्रेयष्कर रहेगा। उल्लेखनीय है कि  09 अपै्रल को भी गजानंद पुरम के पीछे स्थित विद्युत विभाग के गोदाम में रखे बिजली तेल के ड्रम एवं ट्रांसफारर्म में शॉट सर्किट से आग लगी थी जिसे भी थाना कोतरारोड़ के बल के द्वारा तत्काल पहुंचकर अत्यंत तीव्र हो रही अग्नि को नियंत्रित किया गया।

Tags:    

Similar News