पंजाब में 7 मार्च राहुल लांच करेंगे कर्ज राहत योजना
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार, सात मार्च को किल्ली चलां गांव में पंजाब सरकार की खेत मजदूरों, भूमिहीन किसानों के लिए कर्ज राहत योजना को लांच करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-03 16:37 GMT
मोगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार, सात मार्च को किल्ली चलां गांव में पंजाब सरकार की खेत मजदूरों, भूमिहीन किसानों के लिए कर्ज राहत योजना को लांच करेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव तारा सिंह संधु ने बताया कि गांधी यहां रैली से पार्टी के लोकसभा प्रचार का आगाज भी करेंगे और यह योजना भी लांच करेंगे।
खेत मजदूरों व प्राथमिक कृषि सेवा समितियों के सदस्य भूमिहीन किसानों की कर्ज राहत की घोषणा को कल ही मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है जिसका लाभ 2़ 85 लाख लोगों को मिलेगा, जिनमें 70 फीसदी दलित हैं। योजना पर 520 करोड़ रुपये लगेंगे जिसका प्रावधान हाल में पेश बजट में किया गया है।