राहुल गांधी का पीएम मोदी से दूसरा सवाल 'हर गुजराती पर 37 हजार का कर्ज क्यों'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुजरात चुनाव दौरान रोज एक सवाल पूछने की कल से शुरू की;

Update: 2017-11-30 13:25 GMT

राजकोट। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुजरात चुनाव दौरान रोज एक सवाल पूछने की कल से शुरू की अपनी मुहिम के तहत आज भाजपा के शासन में हर गुजराती पर 37 हजार रूपये का कर्ज होने को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया।

उन्होंने लिखा - गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से दूसरा सवाल: 1995 में गुजरात पर कर्ज 9,183 करोड़।

2017 में गुजरात पर कर्ज -2,41,000 करोड़। यानी हर गुजराती पर 37,000 रूपये कर्ज। आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की सजा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?

22 सालों का हिसाब,#गुजरात_मांगे_जवाब

गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से दूसरा सवाल:

1995 में गुजरात पर क़र्ज़-9,183 करोड़।
2017 में गुजरात पर क़र्ज़-2,41,000 करोड़।
यानी हर गुजराती पर ₹37,000 क़र्ज़।

आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की सज़ा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?

— Office of RG (@OfficeOfRG) November 30, 2017


 

ज्ञातव्य है कि कल से गुजरात के दो दिन के चुनावी दौरा शुरू करने के पहले गांधी ने पहला सवाल भाजपा के पिछले घोषणा पत्र में 50 लाख घर बनाने के वायदे पर उठाया था। 

22 सालों का हिसाब,
गुजरात मांगे जवाब।

गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल:

2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे।
5 साल में बनाए 4.72 लाख घर।

प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?

— Office of RG (@OfficeOfRG) November 29, 2017

Full View

Tags:    

Similar News