पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का हालचाल जानने एम्स पहुंचे राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-11 22:27 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे। वाजपेयी एम्स में नियमित जांच के लिए भर्ती हुए हैं। भाजपा और अस्पताल द्वारा जारी बयान के मुताबिक, चिकित्सकों की सलाह के मद्देनजर वाजपेयी को नियमित जांच और परीक्षण के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।
एम्स ने अपने बयान में कहा कि वरिष्ठ नेता की हालत ठीक है और जांच चल रही है।