राहुल राव बने भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने गुरुवार को राहुल राव को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-16 23:03 GMT
नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने गुरुवार को राहुल राव को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया। आईवाईसी ने कहा, "आईवाईसी के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. और राष्ट्रीय प्रभारी व एआईसीसी के संयुक्त सचिव कृष्णा अल्लवरु ने राहुल राव को पार्टी की युवा शाखा का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।"
राव इससे पहले एनएसयूआई हरियाणा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें टैलेंट सर्च प्रोग्राम के तहत चुना गया है, जिसे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया था।