राहुल ने महंगाई को लेकर मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंहगाई और डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरते स्तर को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए इस संबंध में उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-04 03:03 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंहगाई और डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरते स्तर को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए इस संबंध में उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए।
श्री गांधी ने ट्वीट करके कहा,“रुपया डॉलर के मुकाबले अबतक के सबसे कम स्तर 73 पर पहुंच गगा।” उन्होंने तंज कसा,“तेल और गैस की आकाश छूती कीमतों से बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। आखिर कब तक 56 इंच की सीने वाला व्यक्ति चुप्पी साधे रहेगा? अच्छे दिन का कोड कहां है?”
इसके पहले श्री गांधी राफेल सौदे को लेकर भी प्रधानमंत्री पर तंज कस चुके हैं।