राहुल मंगलवार से तटीय कर्नाटक के दौरे पर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार से तटीय कर्नाटक का दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे;

Update: 2018-03-18 23:38 GMT

बेंगलुरू। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार से तटीय कर्नाटक का दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे। 

कांग्रेस नेता एम. रामचंद्रप्पा ने आईएएनएस से कहा कि पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद कर्नाटक के अपने तीसरे दौरे के दौरान राहुल गांधी उडिपी, दक्षिण कन्नड़, चिकमंगलूर और हासन जिलों का दौरा करेंगे और कई सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा कि राहुल इस दौरे के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वह उडिपी में राजीव गांधी राजनीतिक संस्थान का उद्घाटन भी करेंगे, जिसकी स्थापना उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर की गई है। राहुल इन चार जिलों में मंदिरों, दरगाहों और चर्चो में भी जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News