राहुल ने यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद से की मुलाकात

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) के उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद से शुक्रवार को मुलाकात की;

Update: 2019-01-12 01:48 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद से शुक्रवार को मुलाकात की।

श्री गांधी ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा,“ आज शाम यूएई के उपराष्ट्रपति एवं आधुनिक दुबई के शिल्पी के साथ मेरी अच्छी मुलाकात हुयी। भारत और यूएई के रिश्ते समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने में मदद करने के लिए मैं कटिबद्ध हूं।”

श्री गांधी ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यक्रमों के तहत कांग्रेस दुबई आैर अबू धाबी की यात्रा पर गये हैं। इससे पूर्व आज श्री गांधी ने कहा था कि दुबई में भारतीय व्यापारिक एवं व्यावसायिक परिषद के सदस्यों के साथ उनकी सार्थक बातचीत हुयी। उन्होंने इस दाैरान यूएई के प्रसिद्ध उद्योगपति बी आर शेट्टी से भी भेंट की।

कांग्रेस अध्यक्ष ने दुबई में पंजाबी समुदाय से भी बातचीत की। वह वहां शुक्रवार और शनिवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनकी यूएई के मंत्रियों से मुलाकात की भी संभावना है।

श्री गांधी कल दुबई पहुंचे थे जहां हवाई अड्डे पर भारतवंशियों ने उनकी अगवानी की थी।

Full View

Tags:    

Similar News