जर्मनी के मंत्री से राहुल गांधी ने की मुलाकात

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जर्मनी के विदेश मंत्रालय में मिनिस्टर आफ स्टेट नील्स एनन से मुलाकात की और उनसे राजनीति, केरल में बाढ़, जीएसटी और रोजगार पर बात की;

Update: 2018-08-22 22:56 GMT

बर्लिन। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जर्मनी के विदेश मंत्रालय में मिनिस्टर आफ स्टेट नील्स एनन से मुलाकात की और उनसे राजनीति, केरल में बाढ़, जीएसटी और रोजगार पर बात की। राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनावों से पहले प्रवासी भारतीयों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए जर्मनी का दौरा किया है। वे लंदन भी जाएंगे।

नील्स एनन ने ट्वीट किया, "हैमबर्ग में अपने चुनाव क्षेत्र ईम्सबटल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का स्वागत करने का सम्मान मिला।"

एनन ने कहा, "भारत एक महत्वपूर्ण साझेदार और करीबी मित्र है।"

Full View

Tags:    

Similar News