राहुल ने वायनाड में निकाला सीएए के खिलाफ मार्च
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह यहां नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ 'संविधान बचाओ मार्च' निकाला;
वायनाड (केरला)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह यहां नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ 'संविधान बचाओ मार्च' निकाला।
Shri @RahulGandhi leads the #SaveTheConstitution march against the unconstitutional CAA & NRC in Kalpetta, Wayanad. pic.twitter.com/ZwDHImOvHn
इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पार्टी नेता और राज्य इकाई के कार्यकर्ता मौजूद रहे। राहुल गांधी के नेतृत्व में दो किलोमिटर लंबा यह मार्च एसकेएमजे हाई स्कूल रोड से कलपेट्टा के नए बस अड्डे तक हुआ।
इस मौके पर राहुल गांधी ने भीड़ की ओर हाथ हिलाया। लोग अपने सांसद की एक झलक पाने के लिए रैली में शामिल हुए ेथे। कांग्रेस नेता राहुल बुधवार रात यहां पहुंचे थे।
मार्च के बाद एक जनसभा होगी और इसके बाद शाम को राहुल कन्नूर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।