मंदसौर में राहुल ने किया किसानों से वादा, हमारी सरकार बनी तो 10 दिन में होगा कर्ज माफ
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर पुलिस गोलीबारी की पहली बरसी के मौके 'किसान समृद्घि श्रद्घांजलि सभा' को संबोधित किया;
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर पुलिस गोलीबारी की पहली बरसी के मौके पर आज 'किसान समृद्घि श्रद्घांजलि सभा' को संबोधित किया। इस रैली में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
Congress President @RahulGandhi addresses the Kisan Samriddhi Sankalp Rally in Mandsaur #JusticeForFarmers https://t.co/7DByDvxcQm
उन्होनें कहा कि एक साल पहले यहां मध्य प्रदेश की सरकार ने किसानों पर गोली चलाई, किसानों को मारा। आए दिन मध्य प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं औऱ सरकार अमीरों को पैसा मुहैया करा रही है। पूरे देश में आज किसान अपना हक मांग रहा है, आत्महत्या कर रहा है लेकिन मोदी सरकार किसानों की समस्याएं नही सुन रही है।
एक साल पहले यहां मध्य प्रदेश की सरकार ने किसानों पर गोली चलाई, किसानों को मारा : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
#Mandsaur #JusticeForFarmers
पूरे देश में आज किसान अपना हक मांग रहा है, आत्महत्या कर रहा है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
#Mandsaur #JusticeForFarmers
राहुल ने कहा कि मोदी जी की सरकार हो या शिवराज जी की सरकार हो, इन सरकारों के दिल में किसानों के लिये थोड़ी सी भी जगह नहीं है और ये सच्चाई है। मैं इस मंच से आश्वासन देना चाहता हूं कि जिस दिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी 10 दिन के अंदर कर्जा माफ हो जायेगा। उन्होनें कहा कि जैसे ही यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी 10 दिन के अंदर न्याय मिलेगा और जिन लोगों ने किसानों पर गोलियां चलाई हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करके दिखायेंगे।
मोदी जी की सरकार हो या शिवराज जी की सरकार हो, इन सरकारों के दिल में किसानों के लिये थोड़ी सी भी जगह नहीं है। ये सच्चाई है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
#Mandsaur #JusticeForFarmers
मैं इस मंच से आश्वासन देना चाहता हूं कि जिस दिन मध्य प्रदेश में कांग्रस पार्टी की सरकार आयेगी 10 दिन के अंदर कर्जा माफ हो जायेगा : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
#Mandsaur #JusticeForFarmers pic.twitter.com/kt3opGxR3p
मैं इस मंच से आश्वासन देना चाहता हूं कि जिस दिन मध्य प्रदेश में कांग्रस पार्टी की सरकार आयेगी 10 दिन के अंदर कर्जा माफ हो जायेगा : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
#Mandsaur #JusticeForFarmers pic.twitter.com/kt3opGxR3p
राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों ने देश को खड़ा किया है और हमारे पीएम के पास उनके लिए समय नहीं है। उन्होनें कहा कि जब अमीर का कर्ज माफ होता है तो गरीब का क्यों नहीं होता। क्या सिर्फ अमीरों के लिए खुले हैं बैंकों के दरवाजे। नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों से धोखा किया, लेकिन सबसे बड़ा धोखा उन्होंने देश के युवाओं से किया। उन्होंने 15 लाख रुपये और 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था और यह सारे वादे झूठे हैं।
‘नीरव भाई’ और ‘मेहुल भाई’ को नरेन्द्र मोदी जी ने 30,000 करोड़ रुपया दिया। इतने पैसे से मध्य प्रदेश में किसानों का दो बार कर्जा माफ किया जा सकता है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
#Mandsaur #JusticeForFarmers
The food we eat is all due to the efforts of our farmers and their families, not rich businessmen. Which is why farmers are our priority: Congress President Rahul Gandhi#Mandsaur #JusticeForFarmers pic.twitter.com/1u3sZuPgOU
नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों से धोखा किया, उन्होंने किसानों से सही दाम दिलवाने का वादा किया था : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
#Mandsaur #JusticeForFarmers pic.twitter.com/RG1SJtI6CT
राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले भी मध्य प्रदेश के किसानों के कर्ज माफ किए है और अब मैं यह वादा करता हूं कि अगर हमारी सरकार बनी तो 10 दिन के भीतर किसानों के सारे कर्ज माफ किए जाएंगे। उन्होने कहा कि हमारी सरकार बनने पर मंदसौर गोलीबारी में मृतक किसानों को इंसाफ मिलेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने मृतक किसानों को श्रद्घांजलि दी थी और पीड़ित किसानों से मुलाकात की।
Congress President @RahulGandhi pays his respects to the 6 farmers martyred in the police firing in #Mandsaur last year. #JusticeForFarmers pic.twitter.com/fB9zaAlYeh
Congress President @RahulGandhi meets the families of the farmers martyred in the police firing in #Mandsaur last year. #JusticeForFarmers pic.twitter.com/EqLhRimbQr
मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जाँच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है। शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं। अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूँ। आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बाँटने की कोशिश की। pic.twitter.com/JImmFD6GMr