तेदेपा के विरोध प्रदर्शन को मिला राहुल गांधी का साथ
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के विरोध प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई;
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के विरोध प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
This afternoon I joined the protests at Jantar Mantar demanding "Special Status" for Andhra Pradesh.
It is my belief that if the opposition stands united on this issue, we can force the BJP Govt to do justice to the people of Andhra.#INCStandsWithAndhra pic.twitter.com/sbNqHcEeTW
उन्होंने आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद केंद्र सरकार द्वारा आंध्र के लिए विशेष पैकेज के वादे पर अमल करने की तेदेपा की मांग का समर्थन किया। गांधी ने तेदेपा नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए कहा, "आंध्र प्रदेश के लोगों का बकाया उन्हें एक ही बार में दिया जाना चाहिए।"
"Our stance is very clear. We are in favour of special category status for Andhra Pradesh.": Congress President Rahul Gandhi. #INCStandsWithAndhra pic.twitter.com/U5Prylfzju
तेदेपा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी है और आंध्र को विशेष पैकेज देने में विफल रहने पर केंद्र सरकार से नाखुश है।