राहुल गांधी जून के पहले हफ्ते वायनाड का दौरा करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जून के पहले सप्ताह में वायनाड जाएंगे, जहां वह केरल की इस लोकसभा सीट पर रिकार्ड अंतर से जीत दर्ज करने के लिए जनता का शुक्रिया अदा करेंगे;

Update: 2019-05-27 16:59 GMT

तिरुवनंतपुरम । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जून के पहले सप्ताह में वायनाड जाएंगे, जहां वह केरल की इस लोकसभा सीट पर रिकार्ड अंतर से जीत दर्ज करने के लिए जनता का शुक्रिया अदा करेंगे। कांग्रेस के एक नेता ने आज यह जानकारी दी।

राज्य में लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद कांग्रेसनीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की पहली बैठक के बाद विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथाला ने इस बारे में जानकारी दी। 

राज्य में यूडीएफ ने 20 में 19 संसदीय सीटें जीती हैं।

एक सूत्र ने कहा कि राहुल गांधी शनिवार या सोमवार को वायनाड का दौरा कर सकते हैं।

उन्होंने 431,770 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माकपा के पी.पी. सुनीर को हराया। सुनीर को 274,597 और राहुल को 706,367 मत मिले।

चेन्निथाला ने कहा, "इस बड़ी जीत से हमपर और जिम्मेदारी आ गई है और हम लोगों को आश्वस्त करते हैं कि यह जीत हमारे दिमाग पर नहीं चढ़ेगी। हम राज्य के लोगों के लिए काम करते रहेंगे।"
 

Full View

Tags:    

Similar News