राहुल गांधी तय करेंगे कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए नई दिल्ली पहुंचे;

Update: 2018-12-13 14:04 GMT

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं, जो नए मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि गहलोत और पायलट, दोनों ही पद के मजबूत दावेदार हैं लेकिन राहुल अंतिम रूप से राजस्थान का मुख्यमंत्री तय करेंगे।

कांग्रेस पर्यवेक्षक के.सी. वेणुगोपाल और राज्य प्रभारी अविनाश पांडे बुधवार को कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक में भाग लेने के लिए आए थे, जिन्हें मुख्यमंत्री के चयन पर अपनी राय देनी थी। 

बैठक करीब आठ घंटे तक चली लेकिन कोई आम सहमति नहीं बन पाई। 

आखिरकार, यह निर्णय लिया गया कि राहुल अब इसका फैसला करेंगे।
 

Tags:    

Similar News