राहुल गांधी का कर्नाटक दौरा आज, मैसूर में गृह लक्ष्मी योजना का करेंगे उद्घाटन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 30 अगस्त को मैसूर में गृह लक्ष्मी योजना लॉन्च करेंगे। यह योजना कर्नाटक कांग्रेस की है। पूर्व में यह कार्यक्रम 27 अगस्त को बेलगाम में होने वाला था;
बेंगलुरु। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 30 अगस्त को मैसूर में गृह लक्ष्मी योजना लॉन्च करेंगे। यह योजना कर्नाटक कांग्रेस की है। पूर्व में यह कार्यक्रम 27 अगस्त को बेलगाम में होने वाला था।
मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने यह जानकारी दे दी थी कि गृह लक्ष्मी योजना कार्यक्रम 27 अगस्त के बजाय अब 30 अगस्त को मैसूर में होगा। महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने पत्रकारों के साथ अपडेट साझा किय था। खबरों के अनुसार राहुल गांधी 30 अगस्त को बेंगलुरु जाने वाले हैं। वहां से वे मैसूर जायेंगे और कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि गृह लक्ष्मी योजना का लक्ष्य गृहिणियों के खाते में प्रति माह 2000 रुपये जमा करना है। कार्यक्रम के स्थान और तारीख में बदलाव को लेकर कहा गया कि अपरिहार्य कारणों से यह बदलाव किया गया है।