राहुल ने शाह के बेटे की कंपनी को लेकर पीएम मोदी पर कसा तंज 

राहुल ने आज से शुरू हुए अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी को कथित तौर पर हुए बडे फायदे पर व्यंग्य किया;

Update: 2017-10-09 15:36 GMT

अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज से शुरू हुए अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी को कथित तौर पर हुए बडे फायदे पर व्यंग्य करते हुए कहा कि लगता है कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्टार्ट अप इंडिया योजना का नमूना है। 

 गांधी ने आज से मध्य गुजरात के कई जिलो में भ्रमण संबंधी अपनी नवसर्जन गुजरात यात्रा के दूसरे चरण के दौरान नडियाद में एक सभा में कहा, ‘अमित शाह जी के बेटे की कंपनी को 16 हजार गुना का फायदा मिला है। वैसे तो कंपनी काफी पुरानी है। 10 या 12 साल पुरानी है पर इसे फायदा होना 2014 के बाद शुरू हुआ है। पता नहीं शायद यह मोदी जी के स्टार्ट अप इंडिया का यह नतीजा है।’ 

उन्होंने कहा कि अजीब सी दुनिया है मोदी जी स्टार्ट अप इंडिया और मेक इन इंडिया और कई योजनाओं की बात करते है। फिर नोटबंदी के बाद जीएसटी लागू कर गुजरात के छोटे व्यापारियों और किसानों को बर्बाद कर देते हैं और इस आग के बीच एक कंपनी उठती है और वह है अमित शाह के बेटे की कंपनी। 

उन्होंने कहा कि मोदी ने पहले कहा था कि वह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि चौकीदार है। तो अब यह चौकीदार कहां गया। इससे पहले गांधी ने एक ट्विट कर भी इस मामले में मोदी पर तंज किया था। उन्होंने खुद को शाहजादा कहने के मोदी के व्यंग्य पर भी इस ट्विट मे पलटवार किया है। अपने ट्विट में उन्होंने लिखा है - ‘मोदीजी, जय शाह- 'जादा' खा गया| आप चौकीदार थे या भागीदार? कुछ तो बोलिए’। 

Full View

Tags:    

Similar News