सोच समझकर कर पीएम मोदी को चोर बोल रहा हूं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा,राफेल घोटाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे तौर पर शामिल;

Update: 2019-02-08 13:24 GMT

नई दिल्ली । राफेल डील को लेकर देश में जारी विवाद थमता नहीं दिख रहा है। अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' ने खुलासा किया है कि फ्रांस सरकार के साथ राफेल डील को लेकर रक्षा मंत्रालय की ओर से की जा रही डील के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के दखल का फायदा फ्रांस को मिला था। पीएमओ की इस दखल का रक्षा मंत्रालय ने विरोध भी किया था। अब इसी मीडिया रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस ने फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे तौर इसमें हस्तक्षेप किया था।

 

राहुल गांधी ने कहा,रक्षा मंत्रालय से स्पष्ट हुआ है कि नरेंद्र मोदी जी मेरे पास आए और बोले कि अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट मिलना है और एचएएल को खारिज करना है

  उन्होंने कहा, मैं सालभर से कह रहा हूं कि पीएम मोदी खुद राफेल घोटाले में शामिल हैं। आज हिंदू में यह बात छपी है  । मनोहर पर्रिकर से मिला था, लेकिन राफेल पर बात नहीं हुई थी,निर्मला सीतारमण झूठ बोलीं
 

Full View

Tags:    

Similar News