राहुल गांधी का आज पटना में शत्रुघ्न के समर्थन में रोड शो

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज पटना पहुंचेंगे। वे यहां विपक्षी दलों के महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे;

Update: 2019-05-16 11:46 GMT

पटना। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज पटना पहुंचेंगे। वे यहां विपक्षी दलों के महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।

राहुल शाम साढ़े पांच बजे पटना के शहरी इलाके में एक रोड शो कर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के लिए वोट मांगेंगे। 

कांग्रेस प्रत्याशी सिन्हा के समर्थन में उनका रोड शो मोइनुल हक स्टेडियम के निकट से आरंभ होकर दिनकर गोलंबर से नाला रोड होते हुए बुद्घ मूर्ति चौराहा के पास आकर समाप्त होगा। कांग्रेस के नेता हरखु झा ने बताया कि इस रोड शो में महागठबंधन के नेता भी शामिल होंगे। 

इससे पहले गांधी अपराह्न साढ़े तीन बजे पटना के विक्रम में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी और राजद नेता मीसा भारती के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण के तहत 19 मई को मतदान होना है। शत्रुघ्न सिन्हा इससे पहले भाजपा के टिकट पर पटना साहिब से दो बार चुनाव जीत चुके हैं। कुछ दिन पहले ही वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं। 

राजद और कांग्रेस कई अन्य दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News