नए अंदाज़ में नज़र आये राहुल गाँधी, किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर से संसद पहुंचे राहुल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज जब अपने घर से संसद भवन के लिए निकले तो वो टैक्टर चलाते हुए नज़र आये.. ट्रैक्टर के आगे एक बैनर लगा था जिस पर लिखा था.. सरकार किसान विरोधी, तीनों कृषि कानून वापिस लो-वापिस लो;

Update: 2021-07-26 17:21 GMT

आज से संसद के मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते की शुरुआत हुई. संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए घर से निकलते वक़्त राहुल गाँधी एक अलग अंदाज़ में नज़र आये.. जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज जब अपने घर से संसद भवन के लिए निकले तो वो टैक्टर चलाते हुए नज़र आये.. ट्रैक्टर के आगे एक बैनर लगा था जिसपर लिखा था.. सरकार किसान विरोधी, तीनों कृषि कानून वापिस लो-वापिस लो.. राहुल के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद दीपेंद्र हुड्डा और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे... इस दौरान दिल्ली पुलिस ने रणदीप सुरजेवाला और श्रीनिवास बीवी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, कांग्रेस तीनों नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का साथ दे रही है. आज दिल्ली के बॉर्डर पर किसान आंदोलन के आठ महीने पूरे हो गए.. इस मौके पर राहुल गाँधी सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं ने किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन का ये नायब तरीका ईजाद किया.. राहुल गाँधी ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के खिलाफ हैं और इनको वापस लेने के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इसलिए इन्हें तत्काल रद्द किया जाना चाहिए.टैक्टर चलाकर राहुल गाँधी के संसद भवन पहुंचने से साफ हो गया है कि कांग्रेस किसानों के मुद्ददे पर मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.. अगले साल की शुरुआत में पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव हैं जिसमें किसानों की भूमिका खास रहने वाली है.. दूसरी तरफ ये भी साफ़ दिखाई दे रहा है कि इस सप्ताह भी संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए मोदी सरकार को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.. वरना, जिस तरह से पिछला पूरा सप्ताह हंगामे की भेंट चढ़ गया, इस सप्ताह भी संसद में वही नजारा दोबारा देखने को मिलेगा..

Full View

Tags:    

Similar News