राहुल गांधी आज असम, मणिपुर दौरा पर, बाढ़-हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को पूर्वोत्तर की यात्रा पर रहेंगे जहां वह असम के बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद मणिपुर के हिंसा पीड़ितों से भी मिलेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2024-07-08 09:03 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को पूर्वोत्तर की यात्रा पर रहेंगे जहां वह असम के बाढ़ पीड़ितों से मिलने के बाद मणिपुर के हिंसा पीड़ितों से भी मिलेंगे।
कांग्रेस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री गांधी सुबह असम के बाढ़ पीड़ित कछार जिले के थलाई राहत शिविर में जाएंगे और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने बताया कि उसके बाद श्री गांधी सीधे मणिपुर जाएंगे जहां वह जिरिबिम हायर सेकेंडरी स्कूल,मोइरंग के फुबाला हाई स्कूल के साथ ही मंडप, तूबांग चुराचांदपुर में पीड़ितों के राहत शिविरों में लोगों से मिलेंगे।
श्री गांधी का फिर राज भवन जाने का कार्यक्रम है और उसके बाद वह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।