राहुल गांधी सोमवार को भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एकदिवसीय दौरे पर होंगे;

Update: 2018-09-16 12:26 GMT

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एकदिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान वह रोड शो करेंगे और पदाधिकारियों से मुखातिब होंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया, "राहुल गांधी सोमवार सुबह 11.30 बजे विशेष विमान से भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद हवाईअड्डे से सीधे कार द्वारा लाल घाटी चौराहे पर पहुंचेंगे। लालघाटी से दोपहर 12 बजे उनका रोड शो शुरू होगा, जो लालघाटी से वीआईपी गेस्ट हाउस, इमामी गेट, सदर मंजिल, कमला पार्क, पॉलिटेक्निकचौराहा, बाण गंगा, रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, पीसीसी, ज्योति टॉकीज, चेतक ब्रिज, कस्तूरबा नगर तिराहे से अन्ना नगर होता हुआ दशहरा भेल मैदान पहुंचेगा।"

कमलनाथ के अनुसार, वह रोड शो के बाद भेल दशहरा मैदान में दोपहर तीन बजे कांग्रेस पदाधिकारियों से संवाद करेंगे।

Tags:    

Similar News