राहुल गांधी मानसिक रूप से कुछ गड़बड़ : विजयवर्गीय

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर मंगलवार को बड़ा हमला बोला है;

Update: 2020-07-21 22:50 GMT

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर मंगलवार को बड़ा हमला बोला है। उनका कहना है कि राहुल गांधी ने पिछले कुछ माह से विदेष यात्रा नहीं की है, इसलिए उन्हें, वह मानसिक रूप से कुछ गड़बड़ लगते हैं।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भाई के निधन पर शोक व्यक्त करने ग्वालियर पहुंचे विजयवर्गीय से संवाददाताओं ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए जा रहे ट्वीट पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी हर दो-तीन माह में अज्ञात रूप से विदेश जाते थे, उसके बाद वह कुछ फ्रेश हो जाते थे। बहुत समय से वह विदेश नहीं गए हैं, इसलिए भी मानसिक रूप से कुछ गड़बड़ मुझे लगते हैं।"

विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस तरह के प्रश्न को कोई गंभीरता से लेता होगा, इसलिए आप भी इसे गंभीरता से मत लीजिए और मैं भी गंभीरता से नहीं लेता।

Full View

Tags:    

Similar News