राहुल गांधी वायनाड में 2 लाख मतों से आगे
राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट पर 22.56 प्रतिशत मतगणना के बाद अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी से दो लाख से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-23 13:08 GMT
तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट पर 22.56 प्रतिशत मतगणना के बाद अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी से दो लाख से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।
जहां गांधी 1,60,000 मतों के करीब पहुंच रहे हैं, उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी वाम दलों के पी.पी. सुनीर को सिर्फ 58,000 मत मिले हैं।