राहुल गांधी ने आदिवासी युवक की हत्या पर क्षोभ व्यक्त किया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में भोजन चुराने के आरोप में एक आदिवासी युवक की पीट-पीट कर हत्या किये जाने पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया;
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में भोजन चुराने के आरोप में एक आदिवासी युवक की पीट-पीट कर हत्या किये जाने पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए आज कहा कि समाज में बढ रही असहिष्णुता की घटनाओं के प्रति सचेत रहने की जरूरत है।
केरल में पल्लाकड के नजदीक कड्डुकुमन्ना गांव में गुरुवार की रात मधु नाम के एक 27 वर्षीय आदिवासी युवक की भोजन चुराने के आरोप में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी।
करीब 15 लोग जब लाठी-डंडों से इस युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे उसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया था।
गांधी ने इस घटना पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘केरल में एक आदिवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या की घटना से बहुत आहत हूं।
समाज में असहिष्णुता की बढ़ रही घटनाओं के प्रति सचेत रहने की जरूरत है और सबको इसके खिलाफ मिलकर आवाज उठानी चाहिए।