राहुल गांधी ने आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग की
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उनकी पार्टी आध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का समर्थन करती है और इस मुद्दे पर सभी दलों को एकजुट होना चाहिए।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-09 14:35 GMT
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का समर्थन करती है और इस मुद्दे पर सभी दलों को एकजुट होना चाहिए।
गांधी ने ट्वीट कर कहा “कांग्रेस पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की मांग का समर्थन करती है और चाहती है कि पोलावरम परियोजना पर काम को गति मिले और परियोजना जल्द पूरी हो। यह उपयुक्त समय है कि सभी दल इस मुद्दे पर एक हों और इस मांग का समर्थन करें।
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के सांसद कई दिनों से संसद के भीतर और बाहर इस मांग के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। लोकसभा में तेलुगु देशम पार्टी के सदस्य इस सप्ताह अपनी इस मांग के समर्थन में हंगामा करते रहे है।