राहुल गांधी ने पीएम मोदी के "असत्याग्रह" के इतिहास को गिनाया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने किसानों को हक के लिए पहले दिन से अपनी आवाज बुलंद की है;

Update: 2020-12-30 13:21 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जारी किसान आंदोलन का 35वां दिन है। इस आंदोलन को पहले दिन से कांग्रेस अपना समर्थन दे रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने किसानों को हक के लिए पहले दिन से अपनी आवाज बुलंद की है। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है। आज बुधवार को एक बार फिर से राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को घेरा है।

एक बार फिर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी के 'असत्याग्रह’ के लंबे इतिहास के कारण किसान उन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने सरकार के एक एक दावे को गलत बताया है। उन्होंने मोदी सरकार के दावे गिनाते हुए लिखा पीएम मोदी ने हर आदमी के बैंक खाते में 15 लाख और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। नोटबंदी की याद दिलाते हुए राहुल बोले कि पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे 50 दिन का समय दीजिए सब ठीक कर दूंगा। उसका क्या हुआ।

राहुल यहीं नहीं रुके उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ युद्ध जीतेने के लिए 21 दिनों का समय मांगा था। पर ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि पीएम साहब ने कहा था कि कोई हमारी सरज़मीं में घुस नहीं पाएगा लेकिन चीन ने तो हमारी जमीन ही हड़प ली। आखिरी में राहुल गांधी ने साफ कहा कि पीएम मोदी के झूठ के चलते अब किसानों को उनपर कोई भरोसा नहीं है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों भारत में नहीं है। जी हां वह व्यक्तिगत दौरे पर विदेश गए हुआ हैं। राहुल भले ही विदेश में हो लेकिन उनका ध्यान और मन भारत में आंदोलन कर रहे किसानों के साथ ही है, तभी तो वो लगातार सरकार को घेर रहे हैं।

Tags:    

Similar News