पश्चिम बंगाल से टीएमसी के जाने का वक्त आ रहा है : प्रवीण खंडेलवाल
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा नई पार्टी बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान पर पलटवार किया है;
नई दिल्ली। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा नई पार्टी बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं और यह उनकी साजिश है।
नई दिल्ली में भाजपा सांसद ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी एक विशेष वर्ग की राजनीति कर रही हैं, जिससे आम आदमी को घुटन महसूस हो रही है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी का सफाया होना तय है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसे पूरी दुनिया देख रही है। हमारी सरकार ने तुरंत बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को तलब किया और भारत सरकार ने चिंताएं व्यक्त कीं। भारत सरकार जरूरी कदम उठाएगी और वे उठाए जाएंगे। कम से कम बांग्लादेश सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार न हो और उन्हें सुरक्षित रहने का अधिकार मिले। इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।
बंगाल में गायिका के साथ व्यवहार और सेक्युलरिज्म पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि सेक्युलरिज्म की परिभाषा कौन बताएगा? यदि भारत के गीत को देश में नहीं बोला जाएगा तो कहां बोला जाएगा? गायिका के साथ जो व्यवहार किया गया, वह ममता बनर्जी के कुशासन का प्रमाण है। पश्चिम बंगाल में उनका कुशासन सर चढ़कर बोल रहा है और उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बंगाल से संबंधित बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि संघ प्रमुख ने जो कुछ कहा है, वह सत्य और तथ्यों पर आधारित है। बंगाल में जिस तरह लोगों के साथ बर्ताव किया जा रहा है और घटनाएं हो रही हैं, वे ममता बनर्जी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगतीं। ममता बनर्जी की सरकार पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। आने वाले चुनावों में जनता अपना रुख दिखाएगी और उन्हें सत्ता से बेदखल कर देगी।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर विश्वास जताया है, इसके लिए हम आभारी हैं। हारने वाले चुनाव आयोग को दोष देते हैं, धीरे-धीरे जनता उन्हें पूरी तरह रिजेक्ट कर देती है।