राहुल गांधी ने दी जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई, कहा-"लोकतंत्र के नए अध्याय पर शुभकामनाएं"

पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के शपथ लेने के बाद दोनों को और अमेरिका के लोगों को बधाई दी;

Update: 2021-01-21 10:41 GMT

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के शपथ लेने के बाद दोनों को और अमेरिका के लोगों को बधाई दी।

उन्होंने ट्वीट में कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका को उनके लोकतंत्र के एक नए अध्याय पर बधाई। राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को शुभकामनाएं! उद्घाटन दिवस।"

बता दें कि जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने हैं, तो वहीं कमला हैरिस देश की पहली महिला उप-राष्ट्रपति बनी हैं।  राहुल गांधी यह टिप्पणी बाइडेन द्वारा अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद आई।

Tags:    

Similar News