राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश में तीन संसदीय क्षेत्रों में करेंगे प्रचार
राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों देवास, धार और खरगोन में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-11 12:00 GMT
भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों देवास, धार और खरगोन में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक श्री गांधी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे देवास संसदीय क्षेत्र के शुजालपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे धार संसदीय क्षेत्र के अमझेरा और वहां से शाम को खरगोन संसदीय क्षेत्र के खरगोन पहुंचकर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगेंगे।
इन सभी क्षेत्रों पर 19 मई को मतदान होना है।