भोपाल में राहुल गांधी 'संकल्प यात्रा' पर निकले
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यहां 'रोड शो' करने के लिए विशेष विमान से पहुंचे, जहां कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया;
भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यहां 'रोड शो' करने के लिए विशेष विमान से पहुंचे, जहां कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।
Congress President @RahulGandhi arrives in Bhopal to kickstart the poll campaign with the #CongressSankalpYatra. pic.twitter.com/2DGssMUw5E
Congress President @RahulGandhi is greeted by a throng of supporters during the #CongressSankalpYatra in Bhopal. pic.twitter.com/CjNyQFZhSw
राहुल गांधी स्टेट हैंगर से सीधे यहां लालघाटी क्षेत्र में पहुंचे, जहां पर उन्होंने कन्याओं का पूजन करके रोड शो की शुरूआत की। इस दौरान मंच से पंडितों ने लगातार मंत्रोच्चार किया। ढोल और नगाड़ों के बीच एक विशेष बस से उन्होंने अपना रोड शो शुरु किया।
A sea of enthusiastic supporters greets Congress President @RahulGandhi as the #CongressSankalpYatra makes its way through Bhopal. pic.twitter.com/YLGqvbnHO2
राहुल गांधी रोड शो के दौरान लगभग तेरह किलोमीटर की यात्रा विशेष वाहन से करके अपरान्ह यहां स्थानीय भेल दशहरा मैदान पर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। रोड शो के दौरान कई पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथों में गणेश प्रतिमाएं भी दिखाई दीं।
पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की पहली भोपाल यात्रा के दौरान उनके स्वागत के लिए पार्टी ने रोड शो की सड़कों को पूरी तरह पोस्टर-बैनर से पाट दिया है। कई पोस्टरों में उन्हें शिवभक्त बताया गया है।