कांग्रेस महाधिवेशन का आज आखिरी दिन, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह करेंगे संबोधित
कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन का आज तीसरा और अंतिम दिन है;
नई दिल्ली। कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन का आज तीसरा और अंतिम दिन है।
Second day of the 2-day #CongressPlenarySession begins in #Delhi. pic.twitter.com/vtcwA1uO1t
महाधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था और आज महाधिवेशन के आखिरी दिन वह अपनी पार्टी की रणनीति पर चर्चा करते हुए इस महाधिवेशन का समापन करेंगे।
इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश की आजादी और लोकतांत्र को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार को 2019 में सत्ता से बाहर करने के लिए वह समान विचारधारा वाले दलों के साथ साझा व्यावहारिक कार्यक्रम बनाएगी।
राहुल गांधी के साथ-साथ आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इस महाधिवेशन को संबोधित करेंगे।