राहुल ने तेलंगाना हादसे में मरने वालों के प्रति दुख जताया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को तेलंगाना के जगतियाल जिले में भीषण बस दुर्घटना में 52 लोगों की मौत पर शोक जताया और इनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-11 23:00 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को तेलंगाना के जगतियाल जिले में भीषण बस दुर्घटना में 52 लोगों की मौत पर शोक जताया और इनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों को जरूरी मदद प्रदान करने की अपील की।
यात्रियों से खचाखच भरी बस के एक खाई में गिरने से इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई। हादसे पर राहुल ने ट्वीट किया, "क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता जरूरतमंदों को मदद प्रदान करें। घटना में घायल हुए लोगों के प्रति और मृतकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।"