राहुल को नहीं मिला है आरएसएस का निमंत्रण : कांग्रेस

कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को निमंत्रण नहीं मिला है;

Update: 2018-08-28 16:45 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को निमंत्रण नहीं मिला है।

LIVE: Press briefing by @INCIndia spokesperson Shri S. Jaipal Reddy. https://t.co/dkxsaikxu6

— Congress Live (@INCIndiaLive) August 28, 2018


 

कांग्रेस प्रवक्ता जयपाल रेड्डी ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को आरएसएस के किसी कार्यक्रम में शामिल होने का अब तक कोई आमंत्रण नहीं मिला है इसलिए इस बारे में टिप्पणी नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा कि राहुल  गांधी को जब कोई निमंत्रण पत्र ही नहीं मिला है तो इस बारे में कांग्रेस की तरफ से जवाब देने का सवाल कहां उठता है। उन्होंने कहा कि पत्र मिलने के बाद उसकी सूचना और उसके बारे में लिए गए फैसले से अवगत करा दिया जाएगा। 
आरएसएस 17 से 19 सितम्बर तक राहुल गांधी के शामिल होने को लेकर प्रवक्ता से सवाल पूछा गया था।

Full View

Tags:    

Similar News