उडान की अनुपलब्धता के चलते दिल्ली नहीं लौट सके राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी तीन दिवसीय नवसर्जन गुजरात यात्रा पूरा करने के बाद आज रात उडान की कथित अनुपलब्धता के चलते नयी दिल्ली वापस नहीं लौट सके
By : एजेंसी
Update: 2017-09-27 23:57 GMT
राजकोट। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी तीन दिवसीय नवसर्जन गुजरात यात्रा पूरा करने के बाद आज रात उडान की कथित अनुपलब्धता के चलते नयी दिल्ली वापस नहीं लौट सके। श्री गांधी ने अपनी यात्रा के अंतिम दिन आखिरी सभा शाम को राजकोट जिले के जेतपुर में की थी।
इसके बाद नयी दिल्ली के लिए उडान की अनुपलब्धता के चलते उन्हें आज लगातार दूसरी बार यहां रात्रि विश्राम करना पडा। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि अब वह कल सुबह ही रवाना होंगे।
उन्होंने 25 सितंबर को द्वारका से अपनी यात्रा की शुरूआत की थी।