राहुल ने जीत के लिए कार्यकर्ताओं, किसानों और युवाओं को दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को आए नतीजों में तीन राज्यों में पार्टी की जीत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों और युवाओं को बधाई दी;

Update: 2018-12-12 00:02 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को आए नतीजों में तीन राज्यों में पार्टी की जीत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों और युवाओं को बधाई दी। राहुल ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को हराया है। हम इन राज्यों में पार्टी की जीत के लिए अपने कार्यकर्ताओं, किसानों, और युवाओं को बधाई देना चाहते हैं।"

राहुल ने इसके साथ ही कहा, "मिजोरम और तेलंगाना में हमारी हार हुई है। जो लोग वहां जीते हैं, हम उन्हें बधाई देते हैं।"

उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है। जबकि तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भारी जीत दर्ज कराई है, और वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News